नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क): भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कुछ ही घंटों बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की उसकी कोशिश नाकाम हो गई थी। अब वह एक बार फिर बॉर्डर पर तनाव बढ़ाना चाहता है।
सरकारी सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुपरसोनिक रफ्तार की वजह से इलाके में काफी तेज आवाज सुनाई दी। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि इस घटना के बाद भारतीय वायु रक्षा और रडार प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बीती रात भारतीय एयर डिफेंस के रेडार ने LOC के उस पार 10 किमी के दायरे में दो पाकिस्तानी एयर फोर्स के जेट की पहचान की। क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की तेज आवाजें भी सुनी गईं। सभी इंडियन एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम्स हाई अलर्ट पर हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान लगातार अपने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा की जानकारी लेने की नाकाम कोशिश कर रहा है। ऐसे कई पाक ड्रोन को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।