पुणे (तेज समाचार डेस्क). जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर पुणे में मंगलवार दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यालय के बाहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विद्यार्थी शाखा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. तिलक रोड पर हुए इस प्रदर्शन में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी के कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड पर कालिख पोती और उसे तोड़ने का प्रयास भी किया. इस पर एबीवीपी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र में भी विद्यार्थी सुरक्षित नहीं रहे.जिन्हें लोकशाही और संविधान मान्य नहीं है, उन्होंने यह कृत्य किया है. राष्ट्रवादी के कार्यकर्ता हमले के उद्देश्य से यहां आये थे, जब कोई विद्यार्थी नहीं मिला तो बोर्ड को कालिख पोतकर चले गए.
– राकां ने पोती एबीवीपी के बोर्ड पर कालिख
राकां पार्टी की विद्यार्थी इकाई के प्रदेश महासचिव श्रीनिवास जगताप ने आरोप लगाया कि जेएनयू में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर एबीवीपी के गुंडों ने हमला किया. यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया गया.इसी के विरोध में हम आज यहां प्रदर्शन करने आये थे. जगताप के साथ आये कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा. फिलहाल इस मामले में अभी तक एबीवीपी विंग की ओर से कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्यालय के बाहर फ़ोर्स तैनात कर दी है.