धुलिया(ज़िला संवाददाता):गुजरात के भैस विक्रेता से पाँच भैस संदिग्ध लोगो ने उधारी पर खरेदी कर धुलिया में रुपयों का भुगतान करने की बात पर मवेशियों को लेकर ज़िले में आने के उपरांत विक्रेता से जबरन मारपीट कर उसकी जेब में से मोबाइल फोन तथा बीस हजार रुपये लूटने का मामला मंगलवार तड़के धुलिया तहसील पुलिस थाने की सीमा में घटित हुआ पुलिस ने आठ संदिग्धों के विरुद्ध जबरन वसूली चोरी शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत गुजरात निवासी भैस कारोबारी सलीमखान अलीसार से धुलिया के निवासी विजु पाटील ने विक्रेता को बातों के झांसे में उलझाकर उस से एक रात की उधारी के वादे पर दुधारू पशु पांच भैसों की खेप कारोबारी सलीम खान समेत मंगलवार तड़के धुलिया तहसील के सांजरी से मांजरी बारा रस्ते की सड़क पर विजु पाटील के अन्य सात साथियों ने मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी देकर जेब में से बीस हजार रुपये एक पांच हजार रुपये का मोबाइल फोन तथा पांच भैस चार लाख रुपये की जबरन चोरी कर फरार मंगलवार को तहसील पुलिस थाने में सलीम खान की शिकायत पर विजु पाटील समेत आठ अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जबरन लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है मामले की अगली जांच थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे कर रहे हैं।