शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). सोमवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद घर पहुंचे सुदाम सहदेव नेरकर की हृदयाघात से मृत्यु हो गई. सुदाम नेरकर को यहां लोग स्नेह से महाराज के नाम से संबोधित करते थे. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक छा गया है.
बताया जाता है कि चुनाव में ड्यूटी के दौरान महाराज ने अपने स्वभाव से अपने साथ कुछ ही घंटों के किए काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को अपना बना लिया था. अपने मृदु और हसमुख स्वभाव के कारण वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों में सबसे लोकप्रिय थे.
मंगलवार को सुबह 11 बजे शिरपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. तेजसमाचार डॉट कॉम परिवार की ओर से सुदाम नेरकर महाराज को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस विराट दु:ख से उबर ने में ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें.