औद्योगिक विकास में महाराष्ट्र पहले नंबर पर भविष्य में यूरोप की बराबरी करेगा
धुलिया (वाहिद काकर): मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दूसरे चरण की महाजनादेश यात्रा श्री गणेश धुलिया ज़िले से किया है इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस ने धुलिया में भव्य रोड शो में नागरिकों को अभिवादन स्वीकार किया दोपहर को शहर में बीजीपी ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में महाजनादेश यात्रा का स्वागत किया सांसद डॉ सुभाष भामरे ने मालेगांव रोड स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण कर जनादेश यात्रा का दूसरा चरण के साथ फडणवीस ने चुनावी अभियान शुरू किया
मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस ने देर शाम दोडाईचा स्थित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को हिसाब देने निकला हूं . विरोधी दल संघर्ष यात्रा निकालते हैं और हम लोगो की समस्या सुनने सवांद यात्रा सत्ता में रहते हुए निकालते हैं.अगले पांच साल में सरकार अकाल पर मात देने का काम सरकार करेंगी धुलिया ज़िले में बीजेपी सरकारी ने जल सिंचन रेल परियोजना को मान्यता दी और अनुदान दिया जो कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े थे उन्हें पच्चीस सालों में जो करते नही आया वह बीजेपी सरकार ने गत पांच वर्षों में कर दिखाया एक देश एक नागरिकता 370 हटा कर एक राष्ट्र का निर्माण मोदी सरकार ने किया है.
इस साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विजय अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद किया। उन्होंने धुलिया जिले में ‘महाजनादेश यात्रा’ के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत की। फडणवीस ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से मैं जनता को पांच साल का हिसाब देने और अगले चुनाव का जनादेश लेने निकला हूं।
फड़णवीस ने कहा कि पिछली बार आप के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना था अब एक बार फिर से आप के पास जनादेश का आशीर्वाद प्राप्त करने आया हूँ दोडाइचा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सारी समस्याएं खत्म कर दी गई हैं, हम ऐसा दावा नहीं करते। मगर, पिछली (कांग्रेस-एनसीपी) सरकार से दो गुने काम किए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पीने का पानी हर जगह पहुंचाने का लक्ष्य होगा। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, इसीलिए औद्योगिक विकास में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। देश का 25 फीसदी रोजगार यहां पैदा हो रहा है। भविष्य में महाराष्ट्र यूरोप देश से बराबरी करेंगा,
सरकार ने धुलिया ज़िले की सिंचन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए भरपूर मात्रा में अनुदान राशि खर्च कर सुजलाम सुफलाम बनाने का प्रयास किया है और जामफल ,कनौली, बुराई परियोजना को
धन राशि उपलब्ध कराकर क्षेत्र में हरित क्रांति का प्रयास बीजीपी सरकार ने किया है जो कांग्रेस ने नही कर दिखाया वह बीजेपी ने कर दिखाया है.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की आने वाले समय में खान्देश को आकाल मुक्त करने का प्रयास रहेगा एक बार फिर से प्रदेश में फड़णवीस सरकार को जनादेश देने की अपील उन्होंने जन समुदाय से की और कहा कि उन्हें दोडाईचा शहर से प्यार है और सब से अधिक बार दोडाईचा आने वाले मुख्यमंत्री है.
इस दौरान मंच पर पूर्व रक्षा राज्य डॉक्टर सुभाष भमारे जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल म्हाडा उपाध्यक्ष बबन चौधरी,डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे हैं.
पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के अति पिछड़े धुलिया नंदुरबार से मुख्यमंत्री ने महा जनादेश यात्रा का शुभारंभ किया है वहीं पर कांग्रेस पार्टी ने इन जिलों पर अनदेखी की है देवेंद्र फडणवीस राज्य का पहला सीएम है जो जनता की समस्या परेशानी को जानने के लिए जनता के बीच वाहन पर सवार होकर आया है.खान्देश की जनता उनके साथ है इस तरह का वक्तव्य पर्यटन तथा राज्य शिष्टाचार मंत्री जयकुमार रावल ने किया.