मुंबई (तेज समाचार डेस्क). मुंबई से सटे उपनगर कल्याण के पास स्थित उल्हासनगर के कैंप परिसर में एक नया कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. यहां ड्यूटी में तैनात 66 वर्षीय नेपाली वॉचमैन पर 5 साल की लड़की के साथ यौन दुराचार करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी वॉचमैन को गिरफ्तार कर लिया है.
हिललाइन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नई बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन चल रहा है. यहां पर वॉचमैन के तौर पर कमारो नाम का 66 वर्षीय नेपाली काम करता है. यहीं पर उसका सहकर्मी अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी पांच साल की बेटी बिल्डिंग परिसर में खेल रही थी. कमारो लड़की को बिल्डिंग के पीछे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की की मां ने हिललाइन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने वॉचमैन कमारो को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 4 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.