हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सुशांत सिंह राजपूत एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता थे और उनके दुखद अंत पर सब स्तब्ध हैं । परिवार , समाज , फिल्मी दुनिया के य॔गस्टर्ज और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी । इसीलिए इस युवा प्रतिभाशाली अभिनेता के संदेहास्पद निधन पर सीबीआई जांच के निर्देश दे दिये गये हैं । मज़ेदार बात यह कि खुद रिया चक्रवर्ती केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही यह गुहार लगा रही थी कि इस मामले की सीबीआई जांच करवाई जाये ।