पटना (तेज समाचार डेस्क). सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मंगलवार को तब बड़ा मोड़ आ गया, जब सुशांत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज करवाई. यह एफआईआर रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई गई है. सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. केके सिंह ने कहा कि 2019 तक बेटे को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी. रिया के संपर्क में आते ही अचानक क्या हो गया? उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टरों से सुशांत का इलाज करवाया गया, लगता है कि वो भी रिया की साजिश में शामिल थे। इस बात की भी जांच होनी चाहिए.
– सुशांत के पिता लगाए 7 आरोप
1. 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के सम्पर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ? सुशांत सिंह को दिमागी रूप से क्या परेशानी हो गई इसकी जांच की जाए?
2. यदि उसका दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे कोई लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई। क्योंकि जब कोई मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं इसकी जांच करवाई जाए?
3. इस दौरान जिन-जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस सारे षड्यंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया था? कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दी थीं?
4. जब रिया को पता चला कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीके से इलाज न करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना और मेरे बेटे को उस नाजुक हालत मे अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह के सम्पर्क तोड़ लेने के कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली।
5. सुशांत सिंह फिल्म लाइन को छोड़कर, केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। जब उसका दोस्त महेश उसके साथ केरल जाने के लिए तैयार था तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं पर नहीं जाओगे। अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और बता दूंगी कि तुम पागल हो गए हो। जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह उसकी इस बात को नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम रहा गया है। इस पर रिया ने सोचा कि अब सुशांत सिंह उसके किसी काम का नहीं रहा है तो रिया जो कि सुशांत के घर पर रह रही थी, उसके घर से लेपटॉप कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नम्बर, पासवर्ड, साथ लेकर चली गई। इस प्रकरण की जांच की जाए?
6. इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत में पूरा नाम था तो ऐसा क्या कारण रहा कि रिया के आने के बाद सुशांत सिंह को फिल्में मिलना एकदम से कम हो गईं, इसकी जांच की जाए.
7. मेरे बेटे के एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला कि लगभग ₹17 करोड़ मेरे बेटे के कोटक महिंद्रा में बैंक के खाते में थे, पिछले 1 साल में ₹15 करोड़ निकाले गए हैं. जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था. मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए इन बैंक खातों/ क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी और षड्यंत्र से ठगा है?
– पटना पुलिस ने मुंबई पुलिस से मांगी केस डायरी
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अफसरों की टीम मुंबई भेजी है. टीम ने मुंबई पुलिस के एक बड़े अफसर से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने को कहा है. 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इसके पीछे डिप्रेशन को वजह बताया गया था. सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वो डिप्रेशन में हैं.
– सुशांत की तीन में से दो कंपनियों पर था रिया चक्रवर्ती का कब्जा
सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की है. एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। हलिया पूछताछ के दौरान रिया ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी. रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से ये अपील की थी. सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थी. एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था. तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था.
सीबीआई जांच की मांग तेज
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने सोमवार को इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की थी. एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. अपनी मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को एक पत्र प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंपा था.
कंगना ने भी लगाया है व्यवसायिक रंजिश का आरोप
सुशांत सुसाइड मामले में पुलिस की जांच अब पूरी तरह से व्यवसायिक रंजिश के पहलुओं पर चल रही है है. कंगना रनोट ने भी एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुले तौर पर बॉलीवुड में गिरोहबंदी का आरोप लगाया है. कंगना ने बॉलीवुड के कई कैंप पर बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल नहीं होने देने की बात भी कही है। कंगना के आरोपों पर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है और जिस किसी की भी जरूरत होगी तो उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा.
अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज
देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी. घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे। इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.