पुणे (तेज समाचार डेस्क). सेना की कमांड हॉस्पिटल परिसर में संदिग्ध व्यक्ति को सोमवार की रात को पकड़ा गया. आरोपी को वानवडी पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 29 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि कमांड हॉस्पिटल परिसर में एक शख्स आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज का यूनिफॉर्म पहन कर घूम रहा था. तभी सेना के जवानों को उस पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया. जवानों ने युवक से पूछताछ की, लेकिन कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हुई. जिसके बाद जवानों ने आरोपी को वानवडी पुलिस के कब्जे में दे दिया.
वानवडी पुलिस थाने के पीआई सयाजी गवारे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी सैयद जुनैद सैयद अख्तर(20, भुसावल) के खिलाफ सेना के सूबेदार वी.कर्दिगाईवेनान ने शिकायत दर्ज़ कराई है. आरोपी के खिलाफ छह धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 हज़ार रुपए की कीमत के दो मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं. फिलहाल आरोपी किस इरादे से वहां घूम रहा था, इसकी असली वजह नहीं पता चल सकी है. पुलिस का कहना है कि, हिरासत के दौरान आरोपी के पूछताछ कर मामले की जांच करेगी. वानवडी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.