नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): सरकार ने सेस को खत्म करने का ऐलान किया.ये सब सेस जीएसटी लागू करने से पहले ख़तम किये जायेंगे । सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेस को भी खत्म करने का ऐलान किया है।इंफ्रास्ट्रक्चर सेस गाड़ियों पर लगता है। गाड़ियों पर अभी 1 से 4 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगता है। सरकार के इस ऐलान के बाद गाड़ियों के दाम में कमी आएगी।
छोटी गाड़ी, एलपीजी, सीएनजी से चलने वाले गाड़ियों पर 1 प्रतिशत सेस लगता है।डीजल गाड़ियों पर क्षमता के हिसाब से 2.5 प्रतिशत सेस लगता है। एसयूवी पर 4 प्रतिशत सेस लगता है।