पुणे (तेज समाचार डेस्क). दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जिलों में किसानों ने मंगलवार को एक आंदोलन शुरू किया. आंदोलनकारियों ने राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले किसान संगठन स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर दूध के टैंकरों को रोका और उन्हें पुणे-बेंगलुरू राजमार्ग पर खाली कर दिया. राज्यभर हुए इस आंदोलन की ज्यादा तपिश पश्चिम महाराष्ट्र में दिखाई दी. इस आंदोलन के दौरान बुधवार को लाखों लीटर दूध सड़कों पर व्यर्थ बहा दिया गया.
– दूध पाउडर आयात करने के फैसले का विरोध
राजू शेट्टी ने मीडिया को बताया कि वे दूध की खरीद की कीमतों में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और इसका लाभ सीधे दूध उत्पादकों के खातों में डाले जाने की मांग कर रहे हैं. हम दूध के उत्पादकों के लिए 30 रुपये की निर्यात सब्सिडी और दूध उत्पादों पर लगाए गए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं. शेट्टी ने 10 हजार टन दूध पाउडर आयात करने के केन्द्र के फैसले को रद्द करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना के कारण राज्य में दूध का व्यापार प्रभावित हो रहा है.
– 1 अगस्त से राज्य व्यापी आंदोलन की चेतावनी
यहां भाजपा की पुणे इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने कहा कि दूध उत्पादकों की मांग पूरी नहीं होने पर वे एक अगस्त से राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. पुणे में भाजपा नेताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी नवल किशोर राम को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा था. बहरहाल आज दिनभर राज्यभर में किसानों का आंदोलन जारी रहा. सातारा जिले में कराड के पास वाठार में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने दूध का टैंकर रोककर उसके चालक का दुग्धाभिषेक किया. कराड पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया.
– स्वाभिमानी शेतकरी संगठन का उत्पात
किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि पर सातारा जिले में मुंबई- बंगलोर महामार्ग पर जगह- जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात रहा. आज तड़के बेंगलुरु हाइवे पर कसबे डिग्रज से मुंबई की ओर जा रहे राजाराम बापू दूध संघ का टैंकर भी आंदोलनकारियों ने फोड़ दिया. पुणे जिले दौंड स्थित देवलगांव में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ता का दुग्धाभिषेक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. मालशिरस तालुका में अकलुज-इंदापुर रोड पर टायर जलाकर दूध के टैंकरों का ट्रांसपोर्टेशन रोका गया.