शिरपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ). स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ में शिरपुर वरवाडे नगर परिषद के उल्लेखनीय काम व प्रभावी रूप से अमलीकरण के चलते शिरपुर शहर को नाशिक विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. विशेष बात यह है कि केंद्र सरकार की ओर से शिरपुर शहर को संपूर्ण पश्चिम भारत में 3९वें व संपूर्ण भारत देश में ४९वें उत्कृष्ट शहर के रूप में घोषित किया है. नाशिक विभाग में प्रथम, पश्चिम भारत में 39 और भारत देश में 49वां स्थान मिलने पर नगराध्यक्ष जयश्रीबेन अमरिश पटेल, उपनगराध्यक्ष भूपेश पटेल, मुख्याधिकारी अमोल बागुल ने प्रसन्नता व्यक्त की है. साथ ही शहरवासियों में भी खुशी का माहौल है.
पूर्व शालेय, शिक्षण व युवक कल्याण मंत्री विधायक अमरिश पटेल ने १९८५ से शिरपुर शहर को विकसित करने और स्वच्छ रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. उनकी इस मेहनत में शहरवासियों का भी अमूल्य योगदान रहा. इस वर्ष अमरिश पटेल और शहरवासियों के प्रयासों को सफलता मिली है. अनेक सुख सविधाओं से संपन्न स्वच्छ, सुंदर व हरित शिरपुर शहर आज अनेक लोगों का पसंदीदा शहर बन गया है.
इससे पूर्व भी शिरपुर नगर परिषद को सरकार की ओर से अनेक पुरस्कार राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुए है.
‘स्वच्छ शिरपुर, सुंदर शिरपुर, हरित शिरपुर’ की इस ख्याती को बनाए रखने के लिए स्वच्छता का जनत करने की अपील नगराध्यक्ष जयश्री अमरिश पटेल, उपनगराध्यक्ष भूपेश पटेल ने शहरवासियों से की है. साथ ही उन्होंने इस बात की भी प्रशंसा की कि शिरपुर नगर परिषद ने लगातार और नियमित रूप से अपने कामों से एक आदर्श निर्माण किया है.
केंद्र सरकार व महाराष्ट्र सरकार की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत शिरपुर शहर लगातार अच्छा काम करता रहा है. इसी के प्रतिफल स्वरूप इस वर्ष शिरपुर शहर नाशिक विभाग में प्रथम स्थान पाने में सफल रहा.
स्वच्छा भारत सर्वे में मिली इस उपलब्धि पर नगराध्यक्ष जयश्री पटेल, उपनगराध्यक्ष भूपेश पटेल, सभी नगरसेवकों, मुख्याधिकारी अमोल बागुल, प्रशासकीय अधिकारी संजय हासवाणी, नगर अभियंता माधवराव पाटिल, नोडल ऑफिसर सागर कुलकर्णी, स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र अहिरे, स्वास्थ्य सहायक दीपाली सालुंके, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने आनंद व्यक्त किया है.