गजानन महाराज के प्रकट दिवस निकाली झांकी, मंदिर होंगा भजन भंडारा
धुलिया (वाहिद काकर ): शेगांव के प्रसिद्ध संत श्री गजानन महाराज के प्रकट उत्सव पर शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली मिल परिसर से महाराज की प्रतीकात्मक चेहरे के व्यक्ति को बैलगाड़ी पर सवार कर नगर में झांकी निकाली. बड़े पैमाने पर भक्तों ने विभिन्न स्थानों पर पालकी समारोह का स्वागत किया बजरंग महाराज की प्रतिमा का दर्शन कर उन्होंने अपने आप को पावन समझा 9 फरवरी से चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला 15 फरवरी को समाप्त होगा.
गजानन महाराज का सुंदर मंदिर का निर्माण मिल परिसर1 किया गया है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है। शनिवार को मंदिर में अभिषेक पूजन के बाद भजनों के कार्यक्रम होंगे और चटनी टिक्कड़ का भोग लगाने के बाद भंडारे का कार्यक्रम होगा। संत गजानन महाराज के भक्तों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।