मुंबई (तेज समाचार डेस्क). वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच जीतने और दूसरा मैच टाय होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने शेष तीन मैचों के लिए नई टीम की घोषण की है. गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी तीन वनडे के लिए भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. मोहम्मद शमी को बाहर किया गया है. शमी पहले दो वनडे में 20 ओवर में 140 रन देकर सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए थे. टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे, जबकि उप-कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे.
– यह है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडेय.
– टाय रहा दूसरा मैच
वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने आठ विकेट से जीत लिया था. वहीं विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा वनडे टाई रहा था. दोनों टीमों ने 50 ओवर में 321-321 रन बनाए थे.