पुणे (तेज समाचार डेस्क). तीन दिन से लापता महिला की गुरुवार सुबह पवना नदी में लाश बरामद हुई. महिला की पहचान मंगला अशोक शिंदे (55, रावेत) के नाम से की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगला शिंदे पिछले एक हफ्ते से बीमार थीं. बिमारी के चलते वह बहुत निराश रहने लगी थी. तीन दिन पहले अचानक मंगला घर छोड़ कर कहीं चली गई. घर के लोगों ने बहुत तलाशने की कोशिश की, लेकिन मंगला का कहीं पता नहीं चला. गुरुवार सुबह रावेत के संत तुकाराम महाराज उड्डाण पुल के पास पवना नदी के बांध में मंगला का शव मिला.
स्थानीय नागरिकों ने वाकड पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वाकड पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच लाश को बाहर निकाला. लाश को शवविच्छेदन के लिए पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण स्मृती (वाईसीएम) अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस का अनुमान है कि मंगला की मौत 2-3 दिन पहले हुई होगी.