जामनेर (नरेंद्र इंगले): प्रत्येक समाज युवाओ कि उर्जा कि बदोलत देश का सशक्त निर्माण करने कि मंशा रखता है , इस लिए युवाओ ने सचेत रहकर किसी भी बुरी लत से स्वयम को बचाना जरुरी है , तेजस्वी भारत के निर्माण के लिए हमे आधुनिकता को साथ मिलाना होगा , समाज मे चल रहि सभी कुरीतीयो को त्यागना होगा तभी सकल समाज मे चैतन्य का संचार होगा ऐसा प्रतिपादन प.पु.श्री शामचैतन्य बापुजी ने किया है ! अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार समिती तथा तिज उत्सव कृती समिती, कल्याण (पश्चिम ) मुंबई इनके संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित संत सत्संग समारोह मे बापूजी ने अपने विचार व्यक्त कीए ! अनुपम नगर के जयंत नथ्थु देवळेकर मैदान पर 12-13 जनवरी 2019 को अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार के संस्थापक- प. पु . ब्रम्हलीन संत श्री.लक्ष्मणचैतन्य बापुजी कि असीम कृपा से इस समारोह का आयोजन किया गया था ! जिसमे हजारो भाविको ने संतो कि अमृतवाणी का लाभ लिया ! संमेलन मे प.पू.श्री लक्ष्मणचैतन्य बापुजी के कृपापात्र शिष्य श्री.श्यामचैतन्य महाराज, श्री.शांतीचैतन्य महाराज और श्री.सागरचैतन्य महाराज ने भक्तो को मार्गदर्शन किया ! श्री.शांतीचैतन्य महाराज ने प.पु. लक्ष्मणचैतन्य बापुजी कि जिवनी पर आधारीत कथा से भावीको को अवगत कराया , साथ हि प.पु.बापुजी ने ब्रम्हलीन संत दगाबापू और भगवान रामदेवजीबाबा इन महामानवो को किस तरह अपने गुरु के रूप मे स्विकारा इस पर श्रद्धालुओ का मार्गदर्शन किया और प.पु. श्री लक्ष्मणचैतन्य बापुजी कथासार के पठन पर श्रोताओ से अनूरोध किया ! श्री.सागरचैतन्य महाराज ने अपने प्रवचन मे धर्म कि संकल्पना को परीभाषित किया ! इस स्नेहमिलन समारोह के लिए पूर्व सांसद तथा वर्तमान विधायक श्री हरिभाऊ राठोड, कल्याण(प.) के विधायक नरेंद्र पवार, महापालिका पूर्व महापौर राजेंद्र देवळेकर समेत विविध सामाजिक, राजनितीक व शैक्षणिक परीपेक्ष के मान्यवरो ने हाजरी लगायी ! समारोह कि सफ़लता के लिए राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा तिज उत्सव कृती समिती के अध्यक्ष मदन जाधव, भिमराव राठोड, कोषाध्यक्ष अशोक राठोड समाजसेवक रमेश तंवर कैलास तंवर, विश्वनाथ तंवर राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स चे प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, प्रदेश सरचिटणीस सतिष राठोड, तालुकाध्यक्ष अशोक राठोड, तालुका सचिव केवलसिंग तंवर, शहराध्यक्ष ज्ञानेश्वर राठोड, करणभाऊ जाधव, किरण राठोड, सुदाम राठोड, सुभाष चव्हाण, संजय राठोड, रामकिसन चव्हाण, अरुण तंवर, साईदास राठोड , ज्योतमल महाराज, उमेश राठोड तथा अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवार और तिज उत्सव कृती समिती के सभी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने यांनी योगदान दिया !