पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के दौरान हर संभव साधन से दूसरे राज्यों से अपने घर लौट रहे लोगों के साथ दुर्घटना की एक और खबर सामने आई है. 13 मई के बाद एक बार फिर गुना में नेशनल हाईवे नंबर 46 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना राधौगढ़ थाना क्षेत्र के आवन गांव के पास की है.
– ट्रक से टकराया टेम्पो, 1 की मौत-10 घायल
बताया जा रहा है कि 14 मई की देर रात पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर ट्रक से जा टकराया. ये भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, सभी को ग्वालियर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
– मध्यप्रदेश के गुना में हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुना में भीषण सड़क हादसे का शिकार बने सभी लोग पुणे के एक होटल में वेटर का काम करते थे. ये सभी एक टैंपो ट्रैवलर में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इस सड़क दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम नंदन सिंह बताया जा रहा है. उसके अलावा 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है. इससे पहले 13-14 मई की रात को भी गुना बाईपास पर यात्री बस और कंटेनर की भिड़ंत में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए थे. इसमें भी पुणे के कई प्रवासी मजदूर शामिल थे जो लॉक डाउन के दौरान पुणे में फंसे रहे.
– बिजनौर जा रहा बुलेट सवार अज्ञात वाहन से टकराया
यहां बुलेट पर सवार होकर पुणे से बिजनौर जा रहे युवक को पुरानी छावनी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह और उसका साथ घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी ने टक्कर नहीं मारी, बाइक फिसल गई थी. इसके बाद दोनों पुरानी छावनी स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और यहां पड़ी बाइक उठाकर दोपहर में बिजनौर के लिए रवाना हो गए. पुलिस के मुताबिक हादसाग्रस्त शहबाज खान (19) पुत्र अकरम खान निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) पूणे में बेकरी चलाते हैं. विगत डेढ़ माह से लॉकडाउन के कारण उनका बेकरी का काम बंद था. शहबाज अपने साथी सलमान के साथ बुलेट से अपने घर बिजनौर के लिए निकल पड़े. गत को सुबह लगभग 5.45 बजे सुसेरा हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन के कट से उनकी बाइक फिसल गई, जिसमें वे दोनों गिरकर घायल हो गए.