जामनेर (नरेंद्र इंगले):भुसावल तिराहे पर मुख्य सडक के बिचोबीच बीते महिनो से जानलेवा शक्ल ले चुका गड्ढा आज प्रशासन द्वारा डबर और मुरुम से पोत दिया गया है . मामले को लेकर तेज समाचार ने हाल हि मे एक खबर प्रकाशित कि थी जिसमे हुजूर यानी मंत्री गिरीश महाजन के ध्यानाकर्षण को लेकर पाठको तथा लोगो कि अपेक्षा को अभिव्यक्त किया था . जिसके बाद चश्मदीतो के मुताबीक अपने गृहनगर पहुचे मंत्रीजी के काफीले को इस गहरे गोल का कटू अनुभव प्रतित हुआ और फीर क्या प्रशासन ने तत्काल हरकत मे आकर चंद घंटो मे डाम्बर और मुरुम डालकर इस गहरे गोल को लितापोती कर जनता को फ़ौरी राहत दे दि है . वैसे तो 8 करोड कि लागत से 3 किलोमिटर लंबी इस पुरी फ़ोरलेन सडक का निर्माण कार्य पिछले तीन सालो से चल रहा है जो अब तक पुरा नहि हो सका है .
यह भी पड़े :Four Lane की शान मे गुस्ताख “गड्ढा ” बना जानलेवा
भुसावल कि ओर जाने वाली सडक के बिचोबीच डीवायडर बने पथदिपको के खंबे बगैर हायमास्ट के खडे है जिसके कारण रात को हवा से बाते करते चलने वाली भारीभरकम यातायात व्यवस्था से राहगिरो कि जान पर खतरा बना हुआ है . आश्चर्य कि बात यह है कि इन मुख्य सडको का काम आखिर अब तक चलेगा . बहरहाल जनता मे अब यह मांग कि जा रहि है कि तिराहे पर पोते गए गोल का पक्का निर्माण इस लिए जरूरी है कि कहि बारीश के कारण पोता गया गड्ढा पुरानी स्थिती मे न आ जाए . और साथ हि सभी तिराहो पर स्पीड ब्रेकर कि व्यवस्था बनायी जाए क्यो कि देररात शहर के कथीत रईसजादे तथा शरारती तत्व इन्ही सडको पर खतरनाक बाइक रायडिंग करते दिखायी पड रहे है .