पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (वाईसीएम) हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त नर्स माया मारुति गायकवाड़ ने अपने विदाई समारोह में सहकर्मियों से उपहार स्वरूप मिली नकद रकम वाईसीएम के जरूरतमंद मरीजों की सहायतार्थ ‘रियल लाइफ रियल पीपल’ नामक संस्था को सौंप दी. बता दें कि नर्स के सेवानिवृत्त होने से 3-4 दिन पहले से ही सहकर्मियों ने विदाई समारोह हेतु तैयारी शुरू की थी और उनमें गिफ्ट देने को लेकर हुई सुगबुगाहट के बीच नर्स ने उनसे गिफ्ट के बजाय नकद रकम देने का अनुरोध किया. इसके बाद समारोह में यह राशि संस्था को देकर आदर्श स्थापित किया.
माया गायकवाड़ ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग में 36 वर्षों तक नर्स के रूप में सेवा की. वर्तमान में वे असिस्टेंट मैटून (सहायक मुख्य नर्स) के पद पर सेवारत थीं. 30 जून को वे सेवानिवृत्त हुई और उससे पहले 28 जून को सहकर्मियों ने उनका विदाई समारोह आयोजित किया था. इस समारोह में उन्होंने सहकर्मियों द्वारा उनके सम्मान में जमा किए गए 10,740 रुपये वाईसीएम हॉस्पिटल के उप-अधीक्षक डॉ. शंकर जाधव व सामाजिक कार्यकर्ता महादेव बोत्रे के हाथों रियल लाइफ रियल पीपल के संस्थापक अध्यक्ष एम.ए. हुसैन को सौंपे.
माया ने कहा, मेरा पूरा जीवन मरीजों की सेवा में बीता. कई बार गरीब मरीजों की सेवा करने की इच्छा होती है, लेकिन वह संभव नहीं होता. इसलिए हमें नियमित रूप से कुछ रकम अलग रखकर फंड जुटाना चाहिए. इस मौके पर हुसैन ने कहा कि माया गायकवाड़ जैसे और कुछ सेवाभावी लोगों के आगे आने पर जरूरतमंद को मदद मिल सकती है.