जबलपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि ) – जिले के मढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार एक बस साइकिल सवार को टक्कर मारती हुई नाले में पलट गई.
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हैं। उनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
माढोताल थाना पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे एक निजी ट्रेवल्स बस जबलपुर से सागर के लिए रवाना हुई थी. कटंगी के पास सूरतलाई पहुंचते ही साइकिल से जा रहे एक युवक को बस ने टक्कर मार दी. उसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक नाले में पलट गई. साइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 50 यात्रियों में से एक की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया. घायलों में छह की हालत गंभीर बताई बताई गई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. साथ ही दुर्घटना की जांच में जुटी है.