सुरक्षा की अनदेखी करने वालो का अंजाम दुर्घटना :उपासे
विद्यार्थियों को रास्ता सुरक्षा के सिखाए गए पाठ
धुलिया (वाहिद काकर ): रास्ता सुरक्षा अभियान की जन जागरूकता के उद्देश्य से उर्दू माध्यम के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था सडक़ सुरक्षा। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने भाग लेकर ऐसे ऐसे चित्र बनाए जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था। इस दौरान आर एस पी रस्ता सुरक्षा दल की स्थापना भी की गई विजेता प्रतिभागियों को गणमान्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया
कार्यक्रम का आयोजन रास्ता सुरक्षा फाउंडेशन और शहर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से बताया कि वाहन चलाते समय माबाईल का प्रयोग कतई नहीं करना चाहिए,हमेशा लाल बत्ती पर रूकना चाहिए और अपने वाहन को जैबरा क्रास से दूर रोकना चाहिए। इसके अलावा नशीले प्रदार्थो का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार उपासे ने बच्चों को बताया कि पैदल चलने वालों को हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए तथा साईकल चलाने वालों को आगे पीछे रात में चमकने वाली रेडियम टेप लगानी चाहिए। उन्होनें बताया कि सुरक्षा की अनदेखी करने वालो का अंजाम दुर्घटना होती है जिसमें उनकी जान भी जा सकती है इसलिए हमेशा अपने साथ साथ दूसरे लोगों का भी ख्याल करके गाड़ी चलानी चाहिए।
इस मौके पर रास्ता सुरक्षा के महेश नेरकार ने बताया कि विद्यालीन विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा जनजागरण हेतु आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई। इससे पहले भी रास्ता सुरक्षा फाउंडेशन ने सडक़ सुरक्षा को लेकर नागरिकों को जागरूक किया गया था तथा रैली भी निकली थी। उन्होनें बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे की वह जान की कीमत को समझ सकें। इस अवसर पर विजेता बच्चों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर नगर यातायात सहायक पुलिस निरीक्षक संगिता राऊत, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर पाटील, दिनेश देवरे, रमेश वाघ, किरण मेहरुणकर, राहुल पाटील, मनोहर महाले. प्रविण नागरे, व माहिला पुलिस मोनाली सैदाणे ने परिश्रम किया वही पर आबेदा अबदुल मोगनी ऊर्दु गर्ल हायस्कुल ,नॅशनल ऊर्दू हायस्कुल अॅण्ड जुनिअर कॉलेज के स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ

