मुंबई – खुखरायन परिवार की बेटी सानिया चंडोक अब सचिन तेंदुलकर की बहु बनने जा रही हैं. सचिन के बेटे क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के बिजनेस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक बड़ा नाम,ग्रेविस ग्रुप के प्रमुख खुखरायन रवि घई की नातिन सानिया चंडोक के साथ सगाई रचा ली है.
खुखरायन सानिया चंडोक, अर्जुन तेंदुलकर के बचपन की दोस्त हैं. सानिया चंडोक और अर्जुन तेंदुलकर की नज़दीकियां लंबे समय से चर्चा का विषय रही हैं. सानिया, अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की भी बेहद करीबी दोस्त हैं. सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सानिया और अर्जुन की कई तस्वीरें मौजूद हैं, और दोनों को कई बार साथ में आईपीएल मैच देखते हुए भी देखा गया है. वह मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं, जो उनके लो-प्रोफाइल स्वभाव को दर्शाता है. लेकिन खुखरायन सानिया की फैमिली बैकग्राउंड, शिक्षा और खुद के बिजनेस वेंचर उन्हें एक अलग पहचान दिलाते हैं.
सानिया चंडोक का संबंध मुंबई के प्रतिष्ठित घई परिवार से है. उनके नाना, खुखरायन रवि इकबाल घई, ग्राविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं. यही समूह इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल, द ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड और भारत में बास्किन रॉबिंस के संचालन का जिम्मा संभालता है. इस समूह की नींव उनके परनाना खुखरायन इकबाल कृष्णन ‘आई.के.’ घई ने रखी थी.
इकबाल कृष्णन ने ही क्वालिटी (Quality) आइसक्रीम ब्रांड की स्थापना की थी. उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए, रवि घई ने मिडिल ईस्ट में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित कीं और एक्सपोर्ट बिज़नेस का विस्तार किया. रवि घई ने गीता घई से विवाह किया और उनके चार बच्चे हैं – गौरव, गौरिका, रवीना और गायत्री. गौरिका ही सानिया चंडोक की माता हैं.
खुखरायन सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से अपनी स्नातक शिक्षा पूर्ण की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पारिवारिक बिज़नेस में शामिल होने के बजाय अपने शौक और जुनून को ही अपने प्रोफेशन में बदलने का निर्णय लिया. वर्ष 2022 में उन्होंने मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की स्थापना की. यह एक लग्ज़री पालतू जानवरों की ग्रूमिंग और केयर सर्विस है, जहां कुत्तों और बिल्लियों के लिए स्पा ट्रीटमेंट, ग्रूमिंग पैकेज और पर्सनलाइज़्ड केयर आदि सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है.
इस वेंचर में खुखरायन सानिया ने लगभग 90 लाख रुपये का निवेश किया. भारत सरकार के कॉरपोरेट मंत्रालय के रिकॉर्ड के अनुसार, इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 0.10 मिलियन है. भले ही इसका स्केल फिलहाल छोटा है, लेकिन यह उनकी उद्यमिता और जूनून का स्पष्ट प्रमाण है.
जानवरों के प्रति अपने लगाव को और गहरा करते हुए, खुखरायन सानिया चंडोक ने वर्ष 2024 में वर्ल्डवाइड वेटेनरी सर्विस से वेटेनरी टेक्नीशियन डिप्लोमा प्राप्त किया. यह दर्शाता है कि उनका प्रेम और समर्पण केवल निजी स्तर तक सीमित नहीं, बल्कि उन्होंने इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
खुखरायन सानिया चंडोक का परिवार भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ा हुआ है. वह खुख्रायण रवि घई की पोती हैं, जो इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और द ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं. हालांकि द ब्रुकलिन क्रीमरी की स्वतंत्र निवल संपत्ति का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी मूल कंपनी ग्रेविस फ़ूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. कंपनी की Authorized Capital 2.23 करोड़ रुपये और Paid-up Capital 90,100 रुपये है.
घई परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के अंतर्गत मुंबई स्थित इंटरकॉन्टिनेंटल होटल का संचालन करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस होटल का मूल्यांकन अगस्त 2025 तक 18.43 बिलियन डॉलर है.