नई दिल्ली NEW DELHI – क्षत्रिय खुखरायण बिरादरी कीर्ति नगर द्वारा आगामी 2 अक्टूबर बुधवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. विदित हो कि क्षत्रिय खुखरायण बिरादरी कीर्ति नगर प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को रक्तदान शिविर के अलावा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है. इस वर्ष बिरादरी द्वारा 58 व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि प्रख्यात उद्योगपति व खुखरायण वर्ल्ड ब्रदरहुड संगठन के राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट राजीव कुमार साहनी होंगे. कार्यक्रम के अन्य सम्मानित अतिथियों में लोकसभा की तेजतर्रार सांसद सदस्य सुश्री बांसुरी स्वराज उपस्थिति रहेगी. विशेष अतिथि के रूप में विधायक शिवचरण गोयल, पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, काउंसलर अलका ढींगरा मौजूद रहेंगे.
कीर्ति नगर बिरादरी के अध्यक्ष कैलाश भसीन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी बुधवार 2 अक्टूबर को 58 वां भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
इनमें रविवार 29 सितंबर को कीर्ति नगर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खुखरायण बिरादरी के बच्चों की विभिन्न आयु समूह में दौड़ का आयोजन भी किया गया है. महिलाओं के लिए संगीत में कुर्सी स्पर्धा भी इसी दिन सुबह 11:00 से प्रारंभ होगी जबकि 2 अक्टूबर को अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न आयु समूह के बच्चों व बड़ों के लिए कविताएं गीत गायन, फैंसी ड्रेस के अलावा विचार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा. इसी दिन खुखरायण बिरादरी के 10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा. इन स्पर्धाओं व पुरस्कार सम्मान के लिए संगठन के महासचिव विजय भसीन 9711197033 एवं अजय कोहली 9811142520 से संपर्क किया जा सकता है.
श्री भसीन ने बताया कि इस सारे सांस्कृतिक समारोह में दोपहर के भोजन का भी आयोजन किया गया है.