नई दिल्ली ( तेजसमाचार ब्युरो ) – चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित करते हुये आचार सहिंता लागू कर दी है . महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को नई दिल्ली एक पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की. सुनील अरोड़ा ने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ अलग-अलग राज्यों में भी विधानसभा की 64 सीटों पर उप चुनाव संपन्न होंगे. इनमे हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर और महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव होगा.
इनमे अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, एमपी, मेघालय, ओडिशा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश विधानसभा की 64 सीटों पर उप चुनाव संपन्न होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ व हरियाणा 1.28 करोड़ मतदाता हैं. इस प्रक्रिया के लिये महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम और हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का उपयोग किया जायेगा.दोनों राज्यों में उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है और 7 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.
विदित हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवम्बर तक है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवम्बर तक है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि प्रत्याशी के लिए चुनाव में खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है. दोनों ही राज्यों में ये नियम लागू रहेगा.