कोरोना से बचने के लिए सबसे जरूरी मास्क- कई शोध में हुआ खुलासा
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मास्क पहनना सबसे जरूरी बताया गया है। मास्क पहनने से वायरस को रोकने में हजारों गुना अधिक संभावनाएं बढ़ जाती है। यह खुलासा अमेरिका के एक रिसर्च संस्थान ने किया है। शोध में कहा गया है कि मास्क पहनने वाले व्यक्ति कोरोना के 10 हजार अटैक से भी बच सकता है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रोसेडिंग ऑफ द नेशन एकेडमी में छपी रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्क लगाने से कई बार ऐसे वायरस के मरीज से बचा जा सकता है, जिन्हें वायरस के बारे में जानकारी नहीं है और वे संक्रमित हैं। शोध में पाया गया कि न्यूयॉर्क और इटली में जब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया तो मरीजों की संख्या में अचानक से बदलाव आई। न्यूयॉर्क शहर में जब मास्क पहनना अनिवार्य किया गया तो मरीजों की बढ़ती संख्या में 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसके अलावा इटली में भी मरीजों के संक्रमण दर में कमी आई।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय लंदन के शोधकर्ता भी मास्क को लेकर सलाह दे चुके हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि मास्क ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकता है, इसके अलावा अभी कोई विकल्प नहीं है। देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में 3 लाख 8 हजार कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 1 लाख 54 हजार ठीक हो चुके हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है।