पुणे (तेज समाचार डेस्क). समुंदर में बढ़ रहा प्रदूषण रोकने तथा समुद्री जीवों की रक्षा करने की दृष्टि से पुणे के 12 वर्षीय छात्र ने एक अनोखे जहाज का डिज़ाइन बनाया है. इस जहाज के इस्तेमाल से हाजिक काजी नाम के छात्र ने बनाए इस अनोखे जहाज को ‘एर्विस’ नाम दिया है. इस जहाज से समुंदर का प्रदूषण कम होने का दावा हाजिक ने किया है.
अपने इस अनुसंधान के विषय में हाजिक ने बताया कि, उसने कुछ डाक्युमेंट्रिज़ देखीं. इसके बाद उसे पता चला कि, प्रदूषण और कचरे के चलते समुद्री जीवों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. समुंदर में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक डाला जाता है. मछलियां इस प्लास्टिक को खाकर मर जाती है. इससे मानवी शरीर में भी प्रदूषण बढ़ता है. इसे रोकने के लिए जब उसने सोचना शुरू किया तो उसे ‘एर्विस’ की कल्पना सूझी.
एर्विस के संबंध में हाजिक ने बताया कि, इस जहाज में सॉसर नाम की प्रणाली कार्यरत है, जोकि समंदर में पड़ा कचरे को चूसकर उसे एक युनिट में जमा किया जात है. इसके बाद पानी और समंदर से जमा कचरा अलग किया जाता है. इस प्रक्रिया के बाद पानी और समुंदर के जीवों को फिर एक समुंदर में वापिस छोड़ा जाता है. पानी, समुंदरी जीव तथा कचरे का का पृथ:करण करने के लिए जहाज में ख़ास प्रणाली कार्यरत है. हाजिक ने अपने जहाज का मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया है. हाजिक के इस तकनीक की काफ़ी सराहना हो रही है.