नई दिल्ली ( प्रतिनिधि ) – नारी शक्ति संगम के अंतर्गत “महिला कल, आज और कल” कार्यक्रमों की श्रृंखला में पश्चिमी विभाग दिल्ली का कार्यक्रम रविवार को द्वारका, सेक्टर 3 में स्थित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में संपन्न हुआ।
तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ‘दृष्टि स्त्री प्रबोधन अध्ययन केंद्र, पुणे’ की राष्ट्रीय सचिव डॉ.अंजली देशपांडे ने “भारतीय चिंतन में महिला” विषय पर मुख्य वक्ता के नाते अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत की महिलाएं विश्व की अन्य महिलाओं से आगे हैं। पाश्चात्य संस्कृति में जो “मैं ” की भावना है वो भारतीय संस्कृति में “हम ” की भावना है। यहां सकल निर्माण की बात की जाती है न की व्यक्ति विशेष की।
मुख्य अतिथि के रूप में वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता, 95 वर्षीय श्रीमती भगवानी देवी डागर ने नारी शक्ति संगम में आई महिलाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बच्चियों को खिलाओ,पढ़ाओ,खेलने दो,और देश से बाहर जाकर मेडल लाने दो।
द्वितीय सत्र में, जो कि चर्चा सत्र था, कार्यक्रम में आई महिलाओं ने ‘वर्तमान में महिला की स्थिति’ विषय पर अपने अनुभव, प्रश्न व सुझाव रखे। यह सत्र अत्यंत रचनात्मक रहा l
समापन सत्र की मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कवयित्री श्रीमती प्रीतिमा खंडेलवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कहा कि स्त्री स्वयं को संजाती है और जो स्वयं को सवारता है वो परिवार, समाज और राष्ट्र को संवारता है। नारी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, अपनी कविता और गीत के माध्यम से उन्होंने महिलाओं में जागृति लाने की बात कही।
मुख्य वक्ता प्रो. गीता भट्ट, निदेशक,नॉन कॉलेजिएट वीमेन एजुकेशन बोर्ड(NCWEB) दिल्ली विश्वविद्यालय ने ‘भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका बताते हुए , विवेकानंद, पंडित दीनदयाल जी अब्बक्का रानी, वैज्ञानिक कमला सोहनी,आदिवासी महिला लहरी बाई,आदि महान विभूतियों के उदाहरणों से और महिलाओं के प्रति उनके चिंतन को बताते हुए । राष्ट्र निर्माण और भारत निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किया और महिलाओं को अपने कर्तव्य के प्रति सजग किया ।
कृष्णा पिकल्स की प्रबंधिका श्रीमती कृष्णा यादव, मानसिक रूप से अक्षम दिव्यांग खिलाड़ी बहन सुश्री साक्षी ,मॉडल एवम सतरंगी समाज फाउंडेशन की अध्यक्ष पिया कपूर, प्रसूति एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुनीता राणा ,प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती राजबाला और अधिवक्ता अदिति अखिल भारतीय परिषद की सदस्या इन बहनों का इस संगम के माध्यम से सम्मान भी किया गया l आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है और इस अवसर पर भी प्रकाश डाला गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समन्वय दिल्ली प्रान्त की संयोजिका एडवोकेट प्रतिमा लाकरा ने की l प्रान्त महिला समन्वय के संपर्क अधिकारी श्री ओमप्रकाश सैनी, प्रांत संयोजिका डा. चारु कालरा, प्रांत अभियान प्रमुख श्रीमती संजना चौधरी एवं पश्चिमी विभाग के संघ चालक श्री बलराम पाणी, विभाग कार्यवाह श्री रुद्रपाल, विभाग की महिला समन्वय संयोजिका डा. नीलम राठी, प्रांत प्रचार प्रमुख श्रीमती मनीषा अग्रवाल एवम डा. प्रेरणा मल्होत्रा की विशेष उपस्थिति रही l कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. निशा राणा ने किया l