पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अतिवृष्टि के चलते पिंपरी चिंचवड़ शहर खासकर भोसरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों का काफी नुकसान हुआ है. इससे यहां के किसानों की कमर ही टूट गई है. स्थानीय विधायक महेश लांडगे ने अतिवृष्टि से तबाह हुई फसलों का जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुआयना किया और उन्हें किसानों के नुकसान का पंचनामा कर उन्हें जल्द से जल्द नुकसान भरपाई देने की सूचना दी.
पिंपरी चिंचवड मनपा की सीमा में भोसरी विधानसभा क्षेत्र में समाविष्ट गांवों में अभी भी खेती बाड़ी की जाती है. गत सप्ताह से लगातार जारी बेमौसम बरसात के चलते च-होली, डुडुलगांव, मोशी व चिखली गांवों के किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। इसमें सोयाबीन, भुट्टा, बाजरी, धान व तरकारी की फसलों का काफी नुकसान हुआ है। विधायक महेश लांडगे ने शहर के महापौर राहुल जाधव, पूर्व महापौर नितीन कालजे, तालुका कृषि अधिकारी सपना ठाकूर, पर्यवेक्षक अमोल ढवले, मंडल अधिकारी शिल्पा सुभेदार, कृषि सहायक राहुल रोकडे, कृषि मित्र सुनील वहिले, तलाठी संदीप शिंदे, आदि के साथ विधायक लांडगे ने डुडुलगांव, चरहोली, भोसरी में सोयाबीन की खेती के नुकसान का मुआयना किया.
स्थानीय किसान धनंजय तापकीर, विलास तापकीर, सुरेश तापकीर, संभाजी तापकीर, शांताराम तापकीर, सत्यवान गिलबिले, रवींद्र येलवंडे, बालासाहेब काटे, नवनाथ पठारे, सुनील बुवा तापकीर, नागेश्वर वाहिले, दिगंबर तलेकर, कालूराम देशमुख, बापू वहिले, चंद्रकांत वहिले, रमेश वहिले आदि के खेतों का मुआयना किया गया. विधायक महेश लांडगे ने नुकसानग्रस्त किसानों के आवेदन भरकर कम से कम कागजात लश्कर उन्हें जल्द से जल्द मदद उपलब्ध कराने की सूचना दी। राजस्व और कृषि विभाग जल्द से जल्द नुकसानग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान को दर्ज करें, किसानों को नुकसान भरपाई जल्द से जल्द दें, खेतों की फोटो और किसानों के सात बारा व आठ अ की नकल भेजने को भी कहा गया.