इंदौर (तेज समाचार डेस्क). इंदौर से भोपाल भेजे गए कंटेनर से लूटे गए 20 लाख रुपए के सभी 180 मोबाइल एक्टिवेट हो चुके हैं. सारे मोबाइल एमपी और अन्य प्रदेशों में चल रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस को मोबाइल लूटने वाली गैंग का नाम पता चल चुका है, लेकिन उसके बाद भी कोई छापामार कार्रवाई नहीं हुई है.
– कंजर गैंग ने लूटे थे 20 लाख के मोबाइल
तुकोगंज थाना क्षेत्र के एक कार्गो कंपनी के मार्फत 29 अप्रेल को कंटेनर से भोपाल के रास्ते में कंजर गैंग ने कटिंग कर 20 लाख रुपए के 180 मोबाइल लूट लिए थे. घटना के एक महीने बाद शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने सभी मोबाइल ट्रेसिंग पर डलवा दिए थे.
यह भी पढ़े: मनमाड- इंदौर रेलवे मार्ग के लिए केवल 20 लाख रुपए का प्रावधान
शिरपुर : SDM पर रेत माफिया के गुर्गों ने किया जानलेवा
इंदौर: बाम्बे हॉस्पिटल में महिला कर्मी से रेप, वही का कर्मचारी गिरफ्तार
विद्यापीठ परीक्षाओं के परिणाम में आर.सी. पटेल अभियांत्रिकी की स्वर्ण पंचमी
– कम दामों में बेचे जाने की आशंका
पुलिस को कंपनी से मैसेज मिला है कि ये सारे मोबाइल अब एक्टिवेट हो चुके हैं. यानी लुटेरों ने सभी मोबाइल बेच दिए हैं. ये मोबाइल पुणे, मुंबई, शाजापुर, रतलाम और देवास के बरोठा सहित दूसरे प्रदेशों में चल रहे हैं. तकनीकी जांच में पता चला है कि मोबाइल चलाने वाले सभी व्यक्ति अलग अलग हैं और उन्होंने अपने नाम पर सिम बुक कर मोबाइल चालू किए हैं. इससे माना जा रहा है कि लुटेरों ने लोगों को कम दामों पर मोबाइल बेच दिए हैं.
– पुलिस में भी है कंजर गैंग का टेरर
उधर, फरियादी की कंपनी से भी मैसेज आया है कि मोबाइल एक्टिवेट हो चुके हैं अब पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए. इसके लिए फरियादी डिस्ट्रीब्यूटर्स अभिषेक व्यास थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये सारे मोबाइल देवास की बरोठा की धानी घाटी बादल और अमर कंजर गैंग ने लूटे हैं. उनका इतना टेरर है कि कोई भी पुलिस वहां छापा नहीं मारती है. मामले में टीआई तहजीब काजी का कहना है कि अब जल्द ही सारे मोबाइल जब्त कर आरोपियों की तलाश की जाएगी. इसके लिए तकनीकी टीमों की मदद ली जा रही है.