त्यौहारी मौसम में चलेगी ये नई स्पेशल पूजा ट्रेनें
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में यह स्पेशल ट्रेनें हॉल्ट लेगी। हालांकि इन ए स्पेशल ट्रेनों का किराया 30% तक ज्यादा होगा। इन स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है। दरअसल फेस्टिव सीजन की शुरुआत के बाद से ही लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए हर दिन ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं। इसी बीच अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे ने कुछ नए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। जिसमें जबलपुर-बांद्रा, हैदराबाद-जयपुर, इंदौर-राजेंद्र नगर और इंदौर-राजेंद्र नगर ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है।
कब कैसे चलेगी ट्रेन
इंदौर-राजेंद्र नगर(09313) ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच सप्ताह के दो दिन सोमवार और बुधवार को होगा।
वही इंदौर-राजेंद्रनगर सप्ताहिक स्पेशल (09321) 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। वही (09322) राजेंद्र नगर-इंदौर का संचालन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
जयपुर-हैदराबाद(02719) 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। जबकि हैदराबाद-जयपुर(02720) स्पेशल का संचालन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रति सोमवार और बुधवार को किया जाएगा।
बांद्रा-जबलपुर(02133) का संचालन 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। जबकि जबलपुर-बांद्रा(02134) साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ जनशताब्दी, हमसफर और भोपाल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की औसत स्पीड को 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इसके साथ ही इन ट्रेनों में नए एलएचबी कोच भी लगाए जाएंगे। रविवार को इसके तहत भोपाल एक्सप्रेस में 20 एचएलवी नए कोच लगाए गए हैं।