राकांपा नेता गफ्फार मलिक की याद में हजारों खून की बोतल होंगी संकलित:एजाज मलिक
जलगांव (जुनेद शेख ): राकांपा नेता दिवंगत डॉक्टर हाजी गफ्फार मलिक की याद में रविवार को भव्य महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजक एजाज मलिक और नदीम मलिक ने विश्वास जताया है कि शिविर में एक हजार से अधिक बोतल रक्त एकत्र किया जाएगा.
कोविड महामारी के बीच ज़िले में खून की कमी महसूस किया जा रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हाजी अब्दुल गफ्फार मलिक का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. डॉक्टर अब्दुल गफ्फार मलिक फाउंडेशन और रेड क्रॉस ब्लड बैंक,न माधवराव गोलवलकर एवं जिला सामान्य अस्पताल के माध्यम से रविवार सुबह दस बजे से दोपहर चार बजे तक आयोजन मलिक हाउस शनिपेठ में
किया गया है. महा रक्तदान शिविर के आयोजक एजाज मलिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि
कुछ साल पहले दिवंगत सईद मलिक उर्फ बावा की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में 1,200 बोतल रक्त एकत्रित किया गया था. मलिक ने कहा की, “भले ही यह कोरोना का समय है और भीड़भाड़ से बचने के लिए व्यवस्था की गई है, हम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अंतिम आंकड़े को तोड़ने का इरादा रखते हैं.” आयोजकन नदीम मलिक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोरोना की पृष्ठभूमि में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और हाथों को सेनेटाइज करने की भी व्यवस्था की गई है. रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तदाता को ₹50000 का बीमा मुफ्त दिया जाएगा.
इस महा रक्तदान शिविर में जलगांव जिले समेत दरिया नंदुरबार के भी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहकर सैकड़ों की संख्या में रक्तदान करेंगे तथा हाजी गफ्फार मलिक प्रेमियों से आयोजकों ने महा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वहाब मलिक, एजाज मलिक, नदीम मलिक, फैसल मलिक मौजूद थे.