शिरपुर केमिकल कंपनी ब्लास्ट के 3 आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, जेल भेजे गए
शिरपुर (तेज समाचार डेस्क). शिरपुर तहसील के वाघाड़ी स्थित रुमित केमिसिंथ प्रा.लि. नामक रसायन उत्पादक कंपनी में गत 31 अगस्त को विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए थे. इस विस्फोट के बाद से ही कंपनी के संचालक और अन्य पदाधिकारी फरार थे. लेकिन शुक्रवार की दोपहर घटित हुए एक नाटकीय घटनाक्रम में कंपनी के संचालक संजय बाबूराव वाघ (62, नाशिक), साईट इंचार्ज गणेश भानुदास वाघ (36, अमलनेर) और जनरल मैनेजर अनिल केशव महाजन (52, शिरपुर) ने शिरपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद घटना के जांच अधिकारी शिवाजी बुधवंत ने तीनों की मेडिकल जांच कराने के बाद तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
– मामला दर्ज होने के बाद से ही थे फरार
ज्ञात हो कि 31 अगस्त को रुमित केमिसिंथ प्रा.लि. कंपनी में सुबह के समय भीषण विस्फोट हुआ था. इस मामले में शिरपुर शहर पुलिस थाने में सदोष हत्या का मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से कंपनी संचालक व अन्य पदाधिकारी फरार थे. घटना की जांच पुलिस निरीक्षक शिवाजी बुधवंत कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह उपरोक्त तीनों आरोपी शिरपुर शहर पुलिस थाने में स्वयं ही हाजिर हुए और आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद तीनों को उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों की मेडिकल जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया.