धुलिया(वाहिद ककर ):हस्ती चॅरिटेबल ट्रस्ट संचलीत, हस्ती पब्लिक स्कूल अँड ज्यु. कॉलेज दोंडाईचा में तीन दिवसीय ‘स्कॉलेस्टिक’ आंतरराष्ट्रीय अमेरिकन प्रकाशन संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के प्रदर्शनी हस्ती स्कूल चेयरमैन कैलास जैन के नेतृत्व निर्देशन में आयोजन किया गया इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानिक शालेय सल्लागार समिती अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी के करकमलों से किया गया.
स्कॉलेस्टिक प्रकाशन के गौतम पिल्ले, सुमित भोटकेकर तथा प्राचार्य हरिकृष्ण निगम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं .हस्ती विद्यालय ने बताया है कि डिजिटल युग में वाचन संस्कृतिक आरक्षण के लिए विद्यार्थियों में पढ़ने की लगन पैदा करने हस्ती विद्यालय ने पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया हैताकि पढ़ने में रूचि हो और विभिन्न विषयों पर पुस्तकों के अध्ययन से शिक्षकों के ज्ञान में भी इजाफा होने के प्रयासों के चलते इस मे भारतीय लेखक शारदा मुळे, सुधा मूर्ति तथा पाश्चात्य लेखक मर्सी जँक्सन, टॉड ऑलसर, ग्रँमी डोनाल्ड प्रसिद्ध साहित्यकारो की रचनाओं नाटक , संदर्भ ग्रंथ, कथा संग्रह, चरित्र, आत्मचरित्र सहित विद्यार्थियों अभ्यासक्रम संबंधीत विज्ञान, गणित, अवकाश, समाजशास्र, व्याकरण, डिक्शनरी , मनोरंजनात्मक काल्पनिक कथा,आर्ट-क्राफ्ट, ड्रॉईंग, कॉमिक्स, कार्टून बुक्स पुस्तक प्रदर्शनी में शामिल किया है और उनकी बिक्री भी हो रही है, प्रदर्शनी में अभिभावकों को भी शामिल होने का आवाहन विद्यालय समिति चेयरमैन कैलाश जैन ने किया है.