दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशी शाखा ने एक महत्वपूर्ण अभियान में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। ये तीनों आरोपी मुखर्जी नगर क्षेत्र में भीख मांगने और रात के अंधेरे में छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लिप्त थे। पुलिस ने यह कार्रवाई 14-15 जुलाई, 2025 की रात को की, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।
पुलीस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिक देर रात मुखर्जी नगर इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, विदेशी शाखा ने दस दिनों तक लगातार निगरानी रखी और गुप्त योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। यह विशेष टीम इंस्पेक्टर विपिन कुमार के नेतृत्व में और एसीपी राजीव कुमार के पर्यवेक्षण में गठित की गई थी।
Read More: गुरुग्राम में Ocean Seven Private Ltd पर बड़ी कार्रवाई, फ्लैट खरीदारों का फूटा गुस्सा
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन पहचान पत्र (आईडी कार्ड) और तीन स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। जांच में पाया गया कि उनके फोन में प्रतिबंधित आईएमओ (IMO) ऐप इंस्टॉल्ड था। मोबाइल डेटा के विश्लेषण से उनकी बांग्लादेशी नागरिकता की पुष्टि हुई है। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे कबाड़ इकट्ठा करने और चोरी जैसी गतिविधियों में लिप्त थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
मोहम्मद अकरम हुसैन (43), जिला जेसोर, बांग्लादेश
खोकन मोल्ला उर्फ सिद्दिक मोल्ला (44), जिला मदारिपुर, बांग्लादेश
मोहम्मद लाल मियां हवलदार (32), जिला खुलना, बांग्लादेश
Read More: जलवायु संकट और जल संकट: क्यों आज जरूरी है रूफटॉप वर्षा जल संचयन
दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर की कार्रवाई, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू पुलिस के अनुसार, इन सभी लोगों को भारत में बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के अवैध रूप से पाया गया है, जो विदेशी अधिनियम का उल्लंघन है। अब एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के साथ मिलकर इन्हें देश से निकालने (निर्वासन) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित होता है कि दिल्ली पुलिस देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
– दिल्ली पुलिस, उत्तर-पश्चिम जिला
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)