जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम शिरपुर में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस तूफानी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत, तथा तीन लोगों के घायल होने का भी समाचार है. इसके अलावा अनेक वृक्ष और बिजली के खंभे धराशाई होने का भी समाचार है. असमय बारिश से इलाके के किसान बेहद चिंतित हैं। इससे उनकी फसलों और संतरे, नींबू की खेती को बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, नुकसान कितना हुआ है इसका आंकलन करने में प्रशासन को कुछ और घंटे लग सकते हैं।
एक घर गिरने से एक की मौत हो गई और तीन घयाल हुए हैं. मृतक की पहचान राजेंद्र माली के रूप में हुई है. मानसून विदा होने के बाद भी इन दिनों उत्तर महाराष्ट्र के मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। कभी सर्द हवाएं, कभी तेज तपिश और अब ओलावृष्टि और बारिश से कपास, चवाल, तूवर गेंहू फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगह पेड़ और बिजली के खांबे गिरने की जानकारी भी सामने आई है।