13 जुलाई से 15 दिन पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में फिर से लॉकडाउन घोषित
पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते गत कई दिनों से पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में पुनः लॉकडाउन करने की अमलबाजी की मांग की जा रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ठोस फैसला लेना टाल रहा था. अब उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को जिले में तालाबंदी करने आदेश दिए हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है, मगर माना जा रहा है कि 13 जुलाई से 15 दिन तक समस्त जिले में लॉकडाउन जारी हो जाएगा.
पुणे समेत आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है. यहां पिछले दो दिनों से 1 हजार से ज्यादा नए मरीज पाए जा रहे है. पिंपरी चिंचवड़ में भी यही आलम है, रोजाना 300 के करीब नए संक्रमित मिल रहे हैं, जिससे लोगों में घबराहट बढ़ गई है. इसी को देखते हुए सोमवार यानि की 13 जुलाई से पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड़ और जिले में लॉकडाउन की घोषणा की जा रही है. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस बारे में जब पुणे मनपा आयुक्त शेखर गायकवाड़ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. संभागीय आयुक्त से चर्चा के बाद लॉकडाउन की घोषणा की जाएगी और सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद लॉकडाउन के नियमों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि पुणे और पिंपरी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुणे शहर में लगातार 2 दिनों में एक हजार से अधिक मरीज मिले हैं. हालांकि प्रशासन लगातार नागरिकों से अपील कर रही है कि लोग बिना काम अपने घरों से बाहर न निकले. लेकिन, कुछ लोग नौकरी नहीं होने पर भी सड़कों पर घूमते देखे जाते हैं. पुणे पुलिस ने बीते दिन (गुरुवार) 2000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है.