जामनेर (नरेंद्र इंगले):आधुनिक स्पर्धात्मक युग मे जहा जिवन शैली व्यस्त हो चली है वहा सफ़लता के पिछे दौडते लोगो मे अवसाद का औसत भी काफी बढ रहा है ऐसे मे हर कोई जाने अंजाने मे तंबाखू , धुम्रपान समेत अन्य नशे के आदी हो जाते है इस स्थिती मे खासकर युवाओ का यह दायित्व बनता है कि वह स्वस्थ रहने के लिए नशे से बचे ऐसा प्रतिपादन डा ऐश्वरी राठोड ने किया है ! जामनेर तहसिल के गोंदेगांव मे अप्पासाहब रघुनाथराव भाऊराव गरूड महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शीत शिबीर मे एवाईआर फ़ाऊँडेशन के बैनर तहत मुख्य व्याख्याता के रूप मे डा श्रीमती राठोड अपने विचार व्यक्त कर रहि थी ! शिबीर के आरंभ मे बापुसो आचार्य गजाननरावजी गरुड कि प्रतिमा को मल्यार्पण किया गया ! समारोह कि अध्यक्षता सुधाकर बारी ने कि ! मंच पर प्रिन्सीपल डा वासुदेव पाटील , उपप्राचार्य प्रो एन एस साबले , प्रो आर जी पाटील , नगरसेवीका वृषाली गुजर , मोहसिना खाटीक , भावना जैन , चंद्रभागा धनगर मौजुद रहे ! सुत्रसंचालन प्रो निरुपमा वानखेडे , आभार प्रदर्शन डा योगिता चौधरी ने किया !