पुणे (तेज समाचार डेस्क). दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल पर तकनीकी कार्यों के चलते गाड़ी सं. 17014 हैदराबाद-पुणे एक्सप्रेस 22, 24 एवं 27 मार्च को तथा 17013 पुणे- हैदराबाद एक्सप्रेस 23, 25 एवं 28 मार्च को रद्द रहेगी. गाड़ी सं. 17032 हैदराबाद-मुंबई एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च तक तथा गाड़ी सं. 17031 मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस 22 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द रहेगी.