नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने कहा है कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अफ्रीकी देश सोमालिया से अधिकतर सैनिकों को वापस बुला रहा है। पेंटागन ने संक्षिप्त बयान में कहा कि 2021 की शुरुआत में सोमालिया से अधिकतर अमेरिकी सैनिक और साजो सामान वापस लाए जाएंगे। वर्तमान में सोमालिया में कम से कम 700 सैनिक तैनात हैं जो आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े अन्य आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण स्थानीय बलों को दे रहे हैं।
ट्रंप ने हाल ही में अफगानिस्तान और इराक में अपने सैनिकों की संख्या कम करने के आदेश दिए थे और उम्मीद थी कि वह सोमालिया से कुछ या सभी सैनिकों को वापस बुला सकते हैं। हालांकि पेंटागन के मुताबिक, सैनिकों की वापसी का यह अर्थ नहीं है कि हम वहां आतंक विरोधी कोशिशों को खत्म कर रहे हैं।