इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर में पुलिस नारकोटिक्स की टीम ने एक कार से अवैध गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को शनिवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग 42 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 लाख रूपए है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम कामिल खान पिता नबी खान और भूरे खान उर्फ रफीक पिता छोटे खान दोनों निवासी ग्राम सलसलाई, गुलाना जिला शाजापुर है।डीआईजी नारकोटिक्स महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवास रोड़ बायपास पर बेस्ट प्राइज से आगे कार में आकर दो व्यक्ति रुके हैं जो किसी को अवैध रूप से गांजा सप्लाई करने की फिराक में है।
इस पर घेराबंदी करके इन्हें पकड़ा गया। तलाशी में इनके पास से 42 किलो अवैध गांजा मिला। इन्हें पकड़ने में एडीजी नारकोटिक्स अजय शर्मा के निर्देशन में निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव एएसआई पन्नालाल चौहान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह चौहान, आरक्षक अनिल राठौर, अशोक सोलंकी, उमाकांत शर्मा, कमल चौहान, जीवन सिंह ठाकुर आदि का योगदान रहा। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही लगभग डेढ़ करोड रुपए मूल्य का अवैध गांजा पुलिस नारकोटिक्स ने पकड़ा था।