लव्यम रेलन की मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के दो कर्मी निलंबित: विधायक शाह
धूलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): एमआई एम के विधायक डॉ डॉक्टर फारूक शाह के प्रयासों से सिंधी समुदाय के बालक की मृत्यु को जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मियों को निलंबित किया गया है और मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की सूचना बिजली विभाग ने विधायक को पत्र द्वारा सूचित किया है.
गत वर्ष कुमार नगर निवासी लव्यम प्रशांत रेलन को उसके आवास के सामने स्थित बिजली के पोल में करंट उतरने से उसकी मौत हो गई थी। विधायक फारूक शाह ने बिजली विभाग की लापरवाही का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की मांग मंत्री बाळासाहेब थोरात व उर्जा मंत्री नितीन राऊत से की थी और आर्थिक हर्जाना मृतक आश्रित परिवार को देने की मांग की थी.
महावितरण विभाग ने कमेटी गठित कर उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच में बिजली विभाग
मोगलाई में कार्यरत तंत्रज्ञ मनराज दंगल माळी और रुपेश ठाकुर को दोषी करार देते हुए दोनों को निलंबित किया है. बिजली विभाग ने विधायक फारुक शाह को अवगत कराया है कि मृतक के परिजनों को हर्जाना देने की प्रक्रिया शुरू हैं. निकट भविष्य में जल्दी ही आर्थिक सहायता प्रदान की जायंगी इस तरह की जानकारी विधायक फारुक शाह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है.