नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क):महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य सरकार के विमान से देहरादून जाने और वहां से एक आधिकारिक समारोह के लिए मसूरी जाने से रोक दिया गया।हवाईअड्डे के सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। मुंबई एयरपोर्ट पर यह वाकया सुबह 9 बजे तब हुआ जब राज्यपाल और उनके सहयोगी राज्य सरकार के विमान से देहरादून जाने के लिए पहुंचे।हालांकि, उन्हें कथित तौर पर सूचित किया गया कि उनके लिए उड़ान भरने की कोई अनुमति नहीं है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
उत्तराखंड के रहने वाले कोश्यारी और उनके सहयोगियों ने तुरंत एक कॉमर्शियल उड़ान बुक की और देहरादून के लिए रवाना हो गए। आईएएनएस द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद, राजभवन और सरकारी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया, लेकिन यह पता चला कि राज्यपाल शुक्रवार को मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक आधिकारिक समारोह को संबोधित करने वाले हैं।