नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):मोदी सरकार आने वाले दिनों में एक बड़ा फैसला लेने जा रही है।जिसके किये एक कमेटी का घटना भी करदिया गया है।ये फैसला हायर एजुकेशन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।इस कमेटी में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और हाईयर एजूकेशन सचिव केके शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल है ।इसके ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं।हायर एजुकेशन के क्षेत्र में मोदी सरकार बड़ा सुधार करने जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार 61 साल पुराने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन यानी UGC और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी AICTE को खत्म कर देगी।
UGC ओर AICTE को खत्म कर हायर एजुकेशन के लिए एक नियामक बना सकती है। बताया जा रहा है कि इस नये नियामक को अस्थाई रूप से ‘हायर एजुकेशन एम्पावरमेंट रगुलेशन एजेंसी’ यानी HEERA का नाम दिया जाएगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक नया नियामक स्थापित करने में फिलहाल कुछ समय लग सकता है और जरूरत पड़ने पर मौजूदा नियमों में ही संशोधन भी किया जा सकता है।
आपको बता दे कि मानव संसाधन विकास मंत्री और नीती आयोग नये कानून पर काम कर रहे हैं।