उज्जैन: पोते ने कर दी दादी की हत्या, चाचा घायल
उज्जैन (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुवासा में रविवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने काम-धंधे के लिए फटकार लगाने से नाराज होकर कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया, जबकि चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर घायल चाचा को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक दादी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से खून से सनी कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम सुवासा निवासी 70 वर्षीय सुशीला बाई पत्नी नरोत्तम शर्मा और उनका पुत्र संतोष शर्मा रविवार को सुबह अपने पोते मनमोहन (40) पुत्र अशोक शर्मा को कुछ काम-धंधा करने के लिए डांट-फटकार लगा रहे थे। उसी दौरान उनके बीच विवाद होने लगा और मनमोहन ने गुस्से में आकर अपनी दादी सुशीला बाई और चाचा संतोष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में कुल्हाड़ी से गंभीर चोट लगने के कारण सुशीला बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। पड़ोसियों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित मनमोहन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया व उसके पास से कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली ।
इंगोरिया थाना प्रभारी शांतिलाल मौर्य ने बताया कि मनमोहन को दादी और चाचा काम धंधे के लिए फटकार लगा रहे थे। संभवत: इसी से क्षुब्ध होकर उसने कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला किया गया है। मनमोहन की मानसिक स्थिति ठीक प्रतीत नहीं होती। आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।