कच्छ में मिली लावारिस पाकिस्तानी नौका, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
कच्छ (तेज समाचार डेस्क): सूबे में घुसपैठ के लिहाज से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले कच्छ के हरामी नाला में लावारिस हालत में एक पाकिस्तानी नौका मिलने से हड़कम्प मच गया है। रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एक दिवसीय धोरडो-कच्छ दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सर्च अभियान तेज कर दिया है।
बीएसएफ के अनुसार उन्हें शुक्रवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे यह नौका लावारिस हालत में मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। नाव की शुरुआती जांच पड़ताल में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। हालांकि नाव में मछली पकड़ने के उपकरण और आइस बॉक्स आदि जो सामान मिला है, उनकी जांच की जा रही है।
कच्छ का हरामी नाला वाला यह इलाका घुसपैठ के नजरिये से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। हालांकि यह इलाका दलदल वाला है, जहां छिछला पानी रहता है। करीब आठ किलोमीटर का यह दलदली इलाका आम लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस इलाके में पाकिस्तानी मछुआरे अक्सर जलीय सीमा का अतिक्रमण कर घुसते रहे हैं। इस साल अक्टूबर महीने में ही बीएसएफ ने इस इलाके से सिंगल इंजन वाली पांच पाकिस्तानी नौकाएं पकड़ी थीं, जो आमतौर पर मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।