मैनपुरी (तेज समाचार डेस्क). समाज में रिश्तों में पनप नहीं वासना की आग में अनगिनत रिश्ते झुलस कर दम तोड़ रहे हैं. वासना की यह आग उम्र का लिहाज भी नहीं करती. हालात यह है कि घर में आनेवाले किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करना आज मुश्किल हो गया है. हमारे अपने ही हमारे बच्चों के दुश्मन बने हुए है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है. अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने पड़ौस में रहनेवाली अपनी ही भतीजी के साथ उसे डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती बना दिया. करीब ढाई माह बाद जब लड़की के पेट में दर्द उठा और लड़की के परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए, तब इस घटना का खुलासा हुआ. डॉक्टर द्वारा लड़की के गर्भवती होने की बात बताने पर जब परिजनों से लड़की से पूछा, तब लड़की ने सहमते हुए अपने चाचा की करतूत का खुलासा किया. परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते ही आरोपी चाचा फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार थाना दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि 3 माह पहले पड़ोस में रहने बाला आरोपी शैलेन्द्र दीवाल फांदकर उसके घर मे उस वक्त घुस आया था, जब वह अकेली थी. आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. हमें डराया-धमकाया कि अगर यह बात किसी को बताई तो वह उसके परिजनों व उसे जान से मार देगा.
किशोरी के मुताबिक, आरोपी ने 2, 3 बार उसके घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. परिजनों ने बताया कि हमलोग मजदूरी करने गए थे. घर पर बच्ची अकेली रह गयी थी. आरोपी शैलेन्द्र पड़ोस में ही रहता है. रिश्ते में बच्ची का चाचा भी लगता है और शादीशुदा है. एक दिन मौक़ा देखकर घर मे घुस आया, हमारी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उस बक्त लड़की ने डर की वजह से कुछ नहीं बताया. उसके पेट दर्द हुआ तो हम लोग डॉक्टर के पास लेकर गए जहां पता चला कि उसके पेट मे बच्चा है. इसके बाद हम थाने गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कार्रवाई की बात तो कर रही है लेकिन आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है.

