जलगांव (नरेंद्र इंगले ):8 मार्च कि रात करीब 8 बजे जामनेर के निगम तिराहे पर लामबंद युवाओ मे हुयी कुछ कहासुनी ने लाठी डंडो तक बात करना शुरु किया इसी बीच बच्चो मे आपसी मारपीट कि खबर ने देररात 12 बजे तक माहौल को और तनाव पूर्ण बना दिया ! तिराहे पर करीब 200 से ज्यादा युवा इकट्ठा हो गए , मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान श्री प्रताप इंगले ने तत्काल प्रभाव से भिड को हटाया ! मामले मे शिकायतकर्ता राहुल ठोम्बरे कि तहरीर पर मनोज बोरसे , सचिन बोरसे , बंटी पाटील , छोटू धनगर , संजय बोरसे इन पर धारा 143 , 147 , 149 , 323 , 504 , 506 तहत मामला दर्ज किया गया है ! विदीत हो कि शहर के पुराने इलाके मे बीते कुछ सालो से पनप रहा यह इरादतन भिड तंत्र वाला उन्माद कयी बार सामाजिक सौहाद्र बिगाडने का कारण बनता आया है जिसके कयी ऐसे मासुम अब तक शिकार हो चुके है जिन्हे कयी बार बिना वजह बुरी तरह पिटा भी गया है ! अब जब लोकसभा के आम चुनावो कि घोषणा होनी है ऐसे समय मे नगर कि कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे कि चिंताओ मे इजाफ़ा इस लिए भी हुआ है कि इस कथित भिडतंत्र के आड मे दाताओ कि लोकप्रियता कि हवा बनाने का मौसम जोर पकड रहा है !