पुणे (तेज समाचार डेस्क). पत्नी को पॉर्न फिल्म दिखा कर उसके साथ जबरदस्ती अनैसर्गिक रूप से संभोग की मांग करनेवाले पति को पत्नी की शिकायत पर पुणे के बंडगार्डन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 23 वर्षीय पत्नी का आरोप है कि उसका पति एक विकृत मानसिकतावाला व्यक्ति है. वह अपने दो बच्चों के साथ भी अक्सर अश्लील हरकतें किया करता है.
जानकारी के अनुसार फरियादी महिला और आरोपी का 6 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था. शादी के तीन महीने बाद ही महिला का पति उसके चरित्र पर संदेह करने लगा और इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इन्हीं झगड़ों के बीच कई बार आरोपी पति महिला के साथ मारपीट भी करता था. 2 साल पहले पति ने महिला को मोबाइल पर पॉर्न फिल्म दिखा कर उसके साथ उसी तरह से संबंध बनाने की मांग की, लेकिन महिला द्वारा मना करने पर पति ने महिला की पिटाई कर दी. इसके बाद भी आरोपी अनैसर्गिक रूप से संबंधों की मांग करता रहा. रोज-रोज की इस प्रकार की प्रताड़ना से परेशान हो कर आखिरकार महिला ने अब पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर बंडगार्डन पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.