युपी सरकार ने स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए जारी किए गाइडलाइन
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): युपी समेत अन्य राज्यों से स्कूल और कॉलेजों के खोलने की खबर आ रही है। लॉक डाउन के दौरान लगे स्कूल और कॉलेजों में बच्चों की उपस्थिति को दोबारा शुरु किया जा रहै है। इसके लिए तमाम तैयारियां भी शुरु हो चली हैं, ताकि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो। बच्चों के स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता मानते हुए ही सरकार कदम आगे बढ़ाना चाह रही है। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सरकार उनके सेहत का भी ध्यान दे रही है ताकि आने वाले समय में परेशानी ना हो।
युपी में स्कूल कॉलेज खोलने की खबर
इस बीच युपी से खबर आई है, जहां योगी सरकार ने अनलॉक 5.0 के लिए गाइडलाइन जारी कर किए हैं, इसके मुताबिक 15 अक्तूबर से राज्य में स्कूल-कॉलेज को खोलने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवायजरी के मुताबिक योगी सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने की गाइडलाइन जारी की है। इसके लिए भी सुरक्षा के प्रबंध होंगे क्योंकि सेहत से खिलवाड़ करना गलत होगा।
दुर्गापूजा के आयोजनों की राह आसान
युपी में आदेश के बाद 15 अक्तूबर से चरणबद्ध और सुरक्षा के इंतजामों को देखते हुए स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। साथ ही सिनेमा, थियेयर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु होने का अनुमान है। इसके साथ ही अक्टूबर के बाद से कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 की संख्या में लोगों की अनुमति दे दी गई है। इस निर्णय से दुर्गापूजा के आयोजनों की राह आसान हो गई है।
बच्चों को लेनी होगी अभिभावकों से अनुमति
युपी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रबंधन और ज़िला प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद ही स्कूल और कॉलेज खोले जा सकते हैं। उसमें बच्चों को अभिभावकों से एक लिखित अनुमति लेनी होगी ताकि उन्हें स्कूल और कॉलेज आऩे दिया जा सके। इसके अलावा उच्च शिक्षण संस्थानों को भी शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के नियमों के अऩुसार ही चलना होगा।