पुणे (तेज समाचार डेस्क). ‘टारगेट’ पूरा करने की होड़ में पुलिसकर्मी चालान काटते वक्त गलत नंबर अंकित कर दे रहे हैं. जिससे वाहनचालकों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ रही है. ताजा मामला यूपी के वाराणसी स्थित पीडीडीयू नगर का है.यहां यातायात पुलिस ने पुणे में मौजूद एक दोपहिया का चालान कर दिया. चालान में बाइक की फोटो है, जबकि रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूटी का है. अब पुणे में रह रहे वाहन के मालिक को चालान रद्द कराने के लिए बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
– मोबाइल पर आया मैसेज
मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हरि कृष्णा शर्मा वर्तमान में पुणे में रहते हैं.18 जून की शाम को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनकी गाड़ी का चालान कट गया है. इसके बाद उन्होंने चालान खोलकर देखा तो वह हैरान रह गए. उनकी गाड़ी संख्या का चालान चंदौली जनपद के दुलहीपुर क्षेत्र में दिखा रहा है, जबकि उनकी स्कूटी पुणे में मौजूद है. उन्हें भेजे गए चालान में अंकित फोटो बाइक की है जबकि उनकी तो स्कूटी है. गाड़ी का गलत चालान को रद्द कराने के लिए कई बार ई-मेल से शिकायत भेज चुके हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस संबंध में यातायात पुलिस का कहना है कि गाड़ी पर गलत नंबर अंकित होने के चलते ऐसा हुआ होगा. सीओ ट्रैफिक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर इसे खत्म कराया जा सकता है.